मलारना डूंगर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांकड़ा, रघुवंठी, शुक्का की ढाणी, हनुमान जी की ढाणी को जोड़ते हुए सांकड़ा गांव तक साढ़े 5 किलोमीटर की लंबाई में डामरीकृत सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी बीच सड़क का टूटना भी शुरू हो गया है।
जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण कार्य में बजरी एवं तूड़ी के ओवरलोड वाहन बाधक बन रहे हैं। संवेदक द्वारा कार्य करते समय भी खनन माफिया झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। जबरदस्ती से वाहनों को निकालते हैं जिससे प्रतिदिन दर्जनों जगह सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है।
शुक्रवार को रघुवंठी और सुक्का की ढाणी के मध्य कई स्थानों पर मार्ग को जगह-जगह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस बारे में संवेदक एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि बजरी के ओवरलोड वाहनों की रोकथाम के लिए थाना मलारना डूंगर एसएचओ को दो बार लिखित में अवगत करवाया गया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।