खंडार थाना पुलिस ने अवैध बिजली के तारों से भरे संदिग्ध कंटेनर को जप्त किया है। साथ ही पुलिस ने चालक राकेश सिंह को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी सुनील कुमार विश्नोई के दिशा-निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत राकेश कुमार राजौरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं अनिल डोरिया वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर के निर्देशन में भगवानलाल थानाधिकारी द्वारा फैयाज खान सहायक उपनिरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम को आज गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली की एक कंटेनर बहरावण्डा खुर्द से रामेश्वर मोड़ की तरफ आ रहा है।
इस सूचना पर पुलिस टीम ने रामेश्वर मोड़ पर नाकाबन्दी की। नाकाबन्दी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कंटेनर को रूकवाकर चैक किया तो कंटेनर में करीब 100 एल्युमिनियम के बिजली के तार के बण्डल भरे हुए थे। पुलिस द्वारा चालक राकेश सिंह पुत्र हुकमसिंह निवासी वामनहोई थाना अखराबाद उतर प्रदेश से तारों के बारे में पुछताछ की गई तो आरोपी ने बताया की वह तार मानपुर जिला श्योपुर मध्य प्रदेश से भरे गए है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कंटेनर व तारों को धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में भगवानलाल थानाधिकारी, फैयाज खान एएसआईए, मेघराज हैड कांस्टेबल, बलराम कांस्टेबल और भगवान सिंह कांस्टेबल आदि शामिल रहे।