सवाई माधोपुर:- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने कल कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2024 विज्ञान वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 100% रहा। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक नफीस अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में विद्यालय के हर्षित सैनी ने सर्वाधिक 85% से अधिक अंक हासिल करके विद्यालय परिवार और गांव का नाम रोशन किया है।
इसके साथ ही विद्यालय के 16 बालक प्रथम श्रेणी एवं तीन बालक द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण हुए है। इस परीक्षा परिणाम से प्रधानाचार्य लुकमान अहमद सहित समस्त विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थी बहुत प्रसन्न है। सवाई माधोपुर एप और विकल्प टाइम्स की ओर से सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704