Sunday , 11 May 2025
Breaking News

24 बैठकों के साथ 181 घंटे 52 मिनट चला सदन

जयपुर: राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोलहवीं राजस्थान विधान सभा के ‌तृतीय सत्र को सोमवार, 24 मार्च को सायं 08:26 बजे अनिश्चितकाल के लिए राष्‍ट्र गान के साथ स्थगित किया। देवनानी ने कहा कि राजस्‍थान विधान सभा के इस सत्र से सदन को पेपरलेस चलाने की शुरूआत हुई। सदन में आईपैड के साथ सदन को गुलाबी शहर की तर्ज पर गुलाबी रंग के नये कलेवर में तैयार किया गया। देवनानी ने सोलहवीं विधान सभा के सभी सदस्‍यों का आव्‍हान किया कि सभी मिलकर राजस्‍थान विधान सभा को देश की आदर्श विधान सभा बनाने में सक्रिय भूमिका निभायें।

The House ran for 181 hours and 52 minutes with 24 sittings in jaipur
95 प्रतिशत प्रश्‍नों के उत्‍तर प्राप्‍त हुए:
देवनानी ने कहा कि इस सत्र में विधायकों से कुल 9800 प्रश्न प्राप्त हुए, जिनमें से तारांकित प्रश्न 4480, अतारांकित प्रश्न 5302 एवं अल्प सूचना प्रश्न 18 हैं। कुल 516 तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध हुए, जिनमें से 288 प्रश्न मौखिक रूप से पूछे गये एवं उनके उत्तर दिये गये। इसी तरह 576 अतारांकित प्रश्न सूचीबद्ध हुए। उन्‍होंने कहा कि विगत सत्र में विधायकों से कुल 8088 प्रश्न प्राप्त हुए थे, जिनमें से तारांकित प्रश्न 3810 एवं अतारांकित प्रश्न 4278 थे, जिनमें से कुल 420 तारांकित प्रश्न सूचीबद्ध हुए,  268 प्रश्न मौखिक रूप से पूछे गये एवं उनके उत्तर दिये गये।
इसी तरह 426 अतारांकित प्रश्न सूचीबद्ध हुये थे।  श्री देवनानी ने कहा कि सोलहवीं राजस्थान विधान सभा के प्रथम एवं द्वितीय सत्र में प्राप्त कुल 10,049 प्रश्नों में से अब तक 9453 के उत्तर प्राप्त हो चुके है और 596 शेष रहे हैं। 95 प्रतिशत प्रश्‍नों के उत्‍तर प्राप्‍त हो गये है और शेष भी जल्‍द ही प्राप्‍त हो जायेंगे। राजस्‍थान विधान सभा के अभी तक के सत्रों में यह सर्वाधिक है।
नियम 50: देवनानी ने कहा कि नियम 50 के अंतर्गत कुल 231 स्थगन प्रस्तावों की सूचना प्राप्त हुई। इनमें से 71 स्थगन प्रस्तावों पर सदन में बोलने का अवसर दिया गया तथा 63 विधायकों ने अपने विचार रखे। उन्‍होंने सदन को अवगत कराया कि विगत सत्र में प्रक्रिया नियम 50 के अन्तर्गत कुल 194 स्थगन प्रस्ताव प्राप्त हुए। इनमें से 54 प्रस्तावों पर सदन में बोलने का अवसर दिया गया था।
नियम 295: देवनानी ने कहा कि प्रक्रिया के नियम-295 के अंतर्गत 337 विशेष उल्लेख के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इनमें से 293 विशेष उल्लेख की सूचनाएं सदन में पढ़ी गई या पढ़ी हुई मानी गई तथा 92 सूचनाओं के संबंध में राज्य सरकार से जानकारी प्राप्त हुई है। विशेष उल्लेख की 40 सूचनाएं विधायकों के सदन में अनुपस्थित होने के कारण व्यपगत हुई।
पर्ची:- देवनानी ने कहा कि विधायकों द्वारा कुल 767 पर्चियां प्राप्त हुई। जिनमें से शलाका द्वारा कुल 84 पर्चियां चयनित हुई व संबंधित विधायकों ने अपने विचार सदन के समक्ष रखें। उन्‍होंने कहा कि विगत सत्र में विधायकों द्वारा कुल 808 पर्चियां प्राप्त हुई। जिनमें से शलाका द्वारा कुल 72 पर्चियां चयनित हुई व संबंधित विधायकों ने अपने विचार सदन के समक्ष रखें।
आय-व्ययक अनुमान पर एक दिवस अधिक चर्चा:
देवनानी ने कहा कि आय-व्ययक अनुमान वर्ष 2025-26  गत 19 फरवरी को सदन में उपस्थापित किया गया, जिस पर गत सत्रों से एक दिवस अधिक अर्थात 5 दिन सामान्य वाद-विवाद के लिए नियत किये गये, जिसमें 96 विधायकों ने भाग लिया।  27 फरवरी को उप मुख्यमंत्री ने परिवर्तित आय-व्ययक पर हुए वाद-विवाद का राज्य सरकार की ओर से उत्तर दिया।
तीन सत्र चलाये जाने की मंशा जताई:
देवनानी ने सदन को संबोधित करते हुये कहा कि लोक सभा में तीन सत्र होते हैं तथा अन्‍य विधान सभाओं में भी तीन सत्र होने लगे हैं, उसी भांति राजस्‍थान विधान सभा में भी तीन सत्र चलें। उन्‍होंने कहा कि यदि हम ऐसा करेंगे तो सभी विधायकों को सदन में अधिक भाग लेने की अनुमति मिल सकेगी।
2841 लोगों ने देखी सदन की कार्यवाही: विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि सोलहवीं राजस्‍थान विधान सभा के तृतीय सत्र की कार्यवाही को 2841 लोगों ने सदन की दर्शक दीर्घा में बैठकर देखा। देवनानी ने बताया कि राजस्‍थान विधान सभा के राजनैतिक आख्‍यान संग्रहालय को 14 हजार लोगों ने देखा है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, हा*दसे में 5 लोगों की मौ*त

बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, हा*दसे में 5 लोगों की मौ*त बूंदी: स्टेट हाईवे-17 पर अनियंत्रित पलटी …

Mock drills were organised in 41 districts of Rajasthan

ब्लैक आउट के निर्देशों की प्रभावी पालना के लिए प्रदेश के 41 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित

जयपुर: देश में किसी भी आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की तैयारियों …

Mock Drill in MI road Jaipur

MI रोड स्थित बीएसएनल ऑफिस पर एयर अ*टैक!

MI रोड स्थित बीएसएनल ऑफिस पर एयर अ*टैक!   जयपुर: MI रोड स्थित बीएसएनल ऑफिस …

Bagidaura MLA trap case ACB Jaipur

बागीदौरा विधायक ट्रैप मामला, विधायक समेत चारों आरोपियों को कोर्ट में किया पेश

बागीदौरा विधायक ट्रैप मामला, विधायक समेत चारों आरोपियों को कोर्ट में किया पेश     …

High alert after air strike, Jodhpur airport closed till May 10

एयर स्ट्राइक के बाद हाई-अलर्ट, जोधपुर एयरपोर्ट 10 मई तक बंद

जोधपुर: भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद जोधपुर जिला भी हाई अलर्ट पर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !