जिला कलेक्टर ने सरकार के निर्देशानुसार 11 जुलाई को आदेश जारी कर जिले के अन्य राज्यों से लगती अन्तर्राज्यीज सीमाएं सील की हैं।
सरकारी सूत्रों के अनुसार जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के पाॅजिटिव केस में हुई अप्रत्याशित वृद्धि का प्रमुख कारण राज्य की सीमाओं पर अबाधित आवागमन को माना गया है। ऐसे मामले सामने आये जिसमें राज्य के निवासी अन्य राज्यों में शादी जैसे सामाजिक समारोह में सम्मिलित होकर संक्रमित हो गये। इस पर नियंत्रण के लिए अन्तर्राज्यीय आवागमन को नियंत्रण किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि आदेशानुसार राज्य के बाहर से आने वाले लोगों की सीमा पर स्क्रीनिंग एवं व्यक्तिगत पहचान पत्र चैक किये जाएंगे। साथ ही निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसी प्रकार राज्य से बाहर जाने के लिए पास आवश्यक होगा। जिसके लिए जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट, पुलिस उपाधीक्षक आदि कार्यालय तथा स्थानीय पुलिस स्टेशन से पास जारी किये जाएंगे।