निर्वाचन विभाग के स्वीप गतिविधियों के कलैंडर अनुसार शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर व राजकीय कन्या महाविद्यालय सवाई माधोपुर के कार्मिकों एवं विद्यार्थियों ने जिला मुख्यालय पर दुपहिया वाहन रैली निकाल कर युवा एवं आमजन को आगामी लोकसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान करने का सन्देश दिया। जिला नोडल प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. गोपाल सिंह ने दुपहिया वाहन रैली को महाविद्यालय के दक्षिण परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दुपहिया वाहन रैली महाविद्यालय परिसर से रोडवेज डिपो, वन विभाग की टिकट विंडो, पुष्प के बालाजी चौराहे, आमली मोड़, नेहा नगर, सर्किट हाउस होते हुए आलनपुर सर्किल पर जाकर सम्पन्न हुई।
दुपहिया वाहन रैली में दोनों महाविद्यालय के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, सहशैक्षणिक कार्मिक एवं विद्यार्थी शामिल हुए। रैली की खास बात यह रही कि रैली में जिला नोडल प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. गोपाल सिंह स्वयं भी दुपहिया वाहन से रैली के प्रारंभ से सम्पन्न होने तक मौजूद रहे। जिला स्तरीय दुपहिया वाहन रैली के प्रभारी राजेश कुमार मीना सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान थे। रैली में राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. धीरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।