नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बातचीत चल रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आप ने 10 सीटों की मांग रखी है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने भी कहा है कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की बात चल रही है और जल्द कोई फैसला हो सकता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की बात शुरुआती दौर में है और अगले दो दिन में कोई फैसला होता है तो इसकी जानकारी दी जाएगी।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को सात सीटें देने का प्रस्ताव दिया है। हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने मंगलवार को कहा था कि राष्ट्रीय नेतृत्व के मिले आदेश के तहत हम सभी 90 विधानसभा सीटों पर तैयारी कर रहे हैं। हमने परिवार जोड़ो अभियान चलाया हुआ है। दीपक वाबरिया ने रिपोर्टरों को बताया कि कांग्रेस की केंद्रीय कमिटी में 49 सीटों पर बातचीत हुई थी और बाकी 41 सीटों पर सुझाव आगे भेज दिए गए हैं। इस बीच, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों पर निशाना साधा है और दोनों पार्टियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है।
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)