भतीजे ने की चाचा की हत्या, हत्या कर जंगल में गाड़ा शव
भतीजे ने की चाचा की हत्या, हत्या कर जंगल में गाड़ा शव, भांकरोटा थाने के नाईवाला जंगलों में गाड़ा शव, शव को गाड़ते देख ग्रामीणों ने मचाया शोर, 2 युवकों को दबोचा मौके पर, बाकी 2 भागने में हुए कामयाब, शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद की हत्या, अंडमान निकोबार से आए शशि अग्रवाल की, की हत्या, मृतक का शव पुलिस ने नहीं निकाला जमीन से बाहर, मृतक के परिजनों के आने के बाद शव को निकाला जाएगा बाहर, शव की निगरानी के लिए मौके पर तैनात किए पुलिसकर्मी।