भारतीय सिंधु सभा, राजस्थान के द्वारा अमर बलिदानी हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष 23 मार्च 2022 से 23 मार्च 2023 तक मनाया जा रहा है। क्रांतिकारी हेमू कालाणी का जन्म 23 मार्च 1923 में सिंध प्रांत के सक्खर शहर में हुआ था। 23 मार्च 2023 को इनके जन्म के 100 वर्ष पूर्ण होने पर जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। सिंधु पुत्र हेमू कालाणी 19 वर्ष की छोटी सी उम्र में ही स्वतंत्रता संग्राम में देश हित के लिए शहीद भगत सिंह की भांति फांसी के फंदे पर हँसते हँसते झूल गए। परंतु ये दुर्भाग्य की बात है कि आज की युवा पीढ़ी हेमू के अमर बलिदान से अनजान है। हिंदी सहित भारतीय भाषाओं की पाठ्य पुस्तकों में इस सपूत का कोई जिक्र नहीं मिलता।
इसलिए भारतीय सिंधु सभा ने पूरे राजस्थान में अमर बलिदानी हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जन जागरण रथ यात्रा का आगाज किया है। ये रथ यात्रा 17 दिसम्बर 2022 को जयपुर से शुरु होकर राजस्थान के सभी जिलों से होकर 17 जनवरी 2023 को संपन्न हो जाएगी। रथ यात्रा के द्वारा सभी जिलों में शहीद हेमू कालाणी की बलिदानी गाथा को आम जन को बताया जाएगा। हाउसिंग बोर्ड सिंधी नवयुवक मण्डल अध्यक्ष विकास ने बताया कि रथ यात्रा 3 जनवरी को सवाई माधोपुर में प्रवेश करेगी। रथ के साथ बजरिया व शहर के बाजारों में वाहन रैली निकाली जाएगी।
दोपहर 2 बजे पुरानी ट्रक यूनियन चिजनदास डिपार्टमेंटल स्टोर के सामने मातृशक्ति महिला मोर्चा सिंधी समाज की महिलाओं के द्वारा तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर सर्व सिंधी समाज अध्य्क्ष ईश्वरदास गोहरानी के द्वारा हरि झंडी दिखा कर यात्रा आरम्भ की जाएगी। इसके बाद यात्रा मुख्य बाजार बजरिया होते हुए बरवाड़ा बस स्टैंड, बांगड़ कटला, टोंक रोड़, टोंक बस स्टैंड, सिटी सेंटर, हम्मीर पुलिया, रणथंभौर सर्किल, आलनपुर सर्किल, भेरू दरवाजा, मुख्य बाजार शहर होते हुए झूलेलाल मंदिर शहर में आम सभा में परिवर्तित हो जाएगी।
सभा में वक्ताओं के द्वारा हेमू कालाणी के बलिदानी जीवन के बारे में लोगों को बताया जाएगा व सिंधी बाल सेना, हाउसिंग बोर्ड के छोटे-छोटे बच्चो के द्वारा हेमू कालाणी का एक प्ले सांग का मंचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्व सिंधी समाज सवाई माधोपुर कोर कमेटी, पुज्य सिंधी समाज समिति, हाउसिंग बोर्ड, सिंधी समाज बजरिया, सिंधी पंचायत शहर, सिंधी नवयुवक मंडल हाउसिंग बोर्ड, नवयुवक मंडल बजरिया, मातृशक्ति महिला मोर्चा व अन्य संगठनों का सहयोग रहेगा व सभी उपस्थित होंगे। सिंधी समाज, सवाई माधोपुर कोर कमेटी के अध्यक्ष ईश्वरदास गोहरानी ने सर्व समाज व सवाई माधोपुर की आम जनता से रथ यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है।