अध्यापिका ने पंखे से फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त
अध्यापिका ने पंखे से फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त, मृतका अर्पिता सैनी थी मंगलम कॉलोनी निवासी, पति के ड्यूटी पर जाने के बाद लगाया फंदा, सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रखवाया मोड़क अस्पताल की मोर्चरी में, विवाहिता के परिजनों के अजमेर से आने के बाद होगा पोस्टमार्टम, पुलिस जुटी मामले की जांच में, कोटा के मोड़क का है मामला।