तृतीय चरण का मतदान होगा 1 सितम्बर को
पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव के तीसरे चरण में सवाई माधोपुर, खंडार तथा चौथ का बरवाड़ा में पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के लिये 1 सितम्बर को मतदान होगा। यहॉं 30 अगस्त शाम साढ़े 5 बजे प्रचार अभियान थम जाएगा। 30 अगस्त शाम साढ़े 5 बजे से ही इन क्षेत्रों में सूखा दिवस भी लागू हो जाएगा जो 1 सितम्बर को शाम साढ़े 5 बजे तक लागू होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने बताया कि तृतीय चरण के इस मतदान के लिये नियुक्त मतदान कार्मिक 31 अगस्त, मंगलवार को राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय , साहूनगर, सवाई माधोपुर में अन्तिम प्रशिक्षण एवं सामग्री प्राप्त कर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे। खंडार में 25, सवाई माधोपुर तथा चौथ का बरवाड़ा में 21-21 पंचायत समिति सीटें हैं। सवाई माधोपुर में 104524, खंडार में 114083 तथा चौथ का बरवाड़ा में 96490 मतदाता हैं। खंडार में 153, सवाई माधोपुर में 144 और चौथ का बरवाड़ा में 138 पोलिंग बूथ पर 1 सितंबर को मतदान होगा।
रविवार को जॉंचे गये सभी 194 सैम्पल नेगेटिव
रविवार को जिले में जाँचे गए सभी 194 कोरोना सैम्पल नेगेटिव निकले हैं। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि जिले में अब 2 एक्टिव कोरोना केस हैं। ये दोनों होम आइसोलेशन में रह कर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। कलेक्टर ने 18 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 की दोनों डोज लगवाने, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सम्बंधी प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में पंचायत राज आम चुनाव के पहले और दूसरे चरण में प्रचार-प्रसार और मतदान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना के कारण कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। ऐसा ही स्व अनुशासन तीसरे चरण में भी दिखाना है। मास्क लगाकर ही मतदान केन्द्र पर आयें तथा कम से कम 2 गज की दूरी की पालना करें।