पार्वती नदी के जलस्तर में आने लगा उतार
कोटा: इटावा खातोली की पार्वती नदी के जलस्तर में आने लगा उतार, पार्वती नदी की पुलिया पर चल रही है करीब 4 फीट की पानी चादर, स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग अभी भी अवरुद्ध, राजस्थान का मध्य प्रदेश से कटा हुआ है सड़क संपर्क, दो राज्यों को जोड़ने वाले सेतु पर लगातार पानी आने से बढ़ी लोगों की बढ़ रही परेशानी, मध्य प्रदेश श्योपुर के लोगों का ज्यादातर कारोबार कोटा से होता है संचालित।