पिछले 5 दिन से कामां क्षेत्र का कैथवाड़ा अस्पताल चर्चाओं में चल रहा था लेकिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मामले में कोई कार्यवाही नहीं करने को लेकर पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव ने प्रसूता के दर्द को समझते हुए ब्लाक सीएमएचओ मयंक शर्मा को तलब कर तथ्यात्मक रिपोर्ट लेने के बाद मामले में भरतपुर कलेक्टर को कार्यवाही के लिए तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रेषित की गई तथा शनिवार को मंत्री जाहिदा खान के संज्ञान में मामला आने के बाद सीएमएचओ भरतपुर को तुरंत प्रभाव से मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जिसके बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आया और लापरवाह नर्स के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई गई। जानकारी के अनुसार गत मंगलवार को कैथवाड़ा के राजकीय अस्पताल में दर्द से कराहती रही प्रसूता अस्पताल गेट पर लगा रहा ताला मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ब्लॉक सीएमएचओ मयंक शर्मा से तथ्यात्मक रिपोर्ट लेने के बाद नोटिस देकर मामले में इतिश्री कर ली।
जिसके बाद गत शुक्रवार को पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव ने महिला के दर्द को समझते हुए ब्लाक सीएमएचओ नगर को तलब कर मामले में जानकारी जुटाई गई। शनिवार को शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के संज्ञान में मामला आते ही तुरंत प्रभाव से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नियम अनुसार मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। मंत्री के हस्तक्षेप के बाद मामले में लीपापोती कर रहे सीएमएचओ भरतपुर ने आदेश जारी कर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कामां को मामले की जांच कर तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ जांच लंबित रहने एवं जांच प्रभावित ना हो इसलिए माया देवी प्रसविका को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैथवाड़ा खंड नगर का हटाते हुए मुख्यालय ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कामां लगाया गया है।
प्रसूता के दर्द को आखिरकार महिलाओं ने ही समझा पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव भी एक महिला हैं जिन्होंने दर्द को समझते हुए ब्लॉक सीएमएचओ को तलब कर जानकारी जुटाई वहीं शनिवार को मंत्री जाहिदा खान के संज्ञान में मामला आते ही चिकित्सा विभाग भी हरकत में आ गया और तुरंत प्रभाव से मामले में सीएमएचओ द्वारा 5 दिन बाद नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई।