बामनवास का युवक दिल्ली से हुआ लापता, दिल्ली में करता था मजदूरी
बामनवास का युवक दिल्ली से लापता, जाखोलास कलां निवासी 22 वर्षीय युवक टीकाराम गुर्जर हुआ लापता, अपने मामा धीरज गुर्जर के साथ दिल्ली में करता था काम, दिल्ली के सरिता विहार थाना पर मामा धीरज ने गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाई दर्ज, कल दोपहर करीब 3 बजे मजदूरी के दौरान निकला था चाय पीने के लिए, लेकिन सभी जगह तलाश करने के बाद परिजनों ने पुलिस थाना पर सौंपी रिपोर्ट