जयपुर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज मंगलवार को पर्यटन भवन में आयोजित राजस्थान पर्यटन विकास निगम की कार्ययोजनाओं की समीक्षा बैठक में कहा कि राजस्थान में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं। राजस्थान को पर्यटन में अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प को पूर्ण करने में राजस्थान पर्यटन विकास निगम की महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने कहा कि आरटीडीसी को लाभ की स्थिति में लाने तथा अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान को पर्यटन का सिरमौर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इसके लिए अधिकारी कार्य योजना बनाकर काम करें तथा अधिकारी ज्यादा से ज्यादा फिल्ड में रहकर निरंतर बेहतर प्रदर्शन करें।
राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज पर्यटन भवन में आयोजित राजस्थान पर्यटन विकास निगम की कार्ययोजनाओं की ‘समीक्षा बैठक’ में सम्मिलित होकर संबंधित अधिकारियों को मजबूत विभागीय कार्य योजनाओं और बजट घोषणाओं को लक्षित समय पर गुणवत्तापूर्वक पूरा किए जाने हेतु उचित… pic.twitter.com/1YjUQaXfrS
— Diya Kumari (@KumariDiya) August 27, 2024
उन्होंने कहा कि आरटीडीसी पर्यटन विभाग की जिन बजट घोषणाओं को पूरा करने में एजेंसी के रूप में काम कर रही है उन कामों को गुणवत्ता के साथ लक्षित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। इस दौरान प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति तथा पुरातत्व गायत्री राठौड़, आरटीडीसी प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।