कोटा: राजस्थान में मानसून के चलते पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश होने से किसानों की फसलें भी प्रभावित हुई है। किसानों का कहना है कि बीते सोमवार को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया। नदी-नाले उफान पर आ गए है। खेतों में बोई गई फसल को नुकसान होने की चिंता सताने लगी है।
किसानों ने गांव के साहूकारों से उधार कर्जा लेकर मुनाफा खास से जमीन की जुताई की थी और बीज लेकर बोया गया था। लगातार बारिश के चलते फसलें जलमग्न हो गई है। उनके पानी को इंजन के माध्यम से डीजल जलाकर माइनरों में निकाला जा रहा है। किसानों ने मांग की कि जहां पर फसलों की खराब स्थिति है, वहां सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाए।