भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा 23 मार्च को सीपी जोशी के प्रदेशाध्यक्ष पद पर नियुक्ति करने के आदेश आते ही सवाई माधोपुर विप्र सेना सहित ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों में खुशी की लहर छा गई और कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। वर्तमान में जोशी चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद है।
गौरतलब है कि विप्र सेना राजस्थान द्वारा 19 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में प्रदेश सहित देश के कई अन्य राज्यों के ब्राह्मण समाज के द्वारा ब्राह्मण महापंचायत के ऐतिहासिक आयोजन में राजनीतिक पार्टियों में प्रतिनिधित्व की मांग उठाई थी। सीपी जोशी की नियुक्ति को इसी महापंचायत की सफलता के परिणाम से जोड़ा जा रहा है। इस दौरान भरतपुर संभाग सहप्रभारी श्रीराम शर्मा, जिलाध्यक्ष रितेश भारद्वाज, केशव मोरपा, मुकेश गौतम, सौरभ शर्मा, विपिन शर्मा, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, कुलदीप शर्मा, राधेश्याम शर्मा, एडवोकेट गोविंद दिक्षित, गोविंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।