नई दिल्ली: राज्यसभा उपचुनाव में 11 सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं, जबकि तीन सितम्बर को एक सीट पर मतदान होगा। मंगलवार को पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और जॉर्ज कूरियन राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए है।
नामांकन की समय सीमा समाप्त होने के बाद निर्विरोध चुने गए अन्य उम्मीदवारों में बीजेपी नेता किरन चौधरी (हरियाणा), ममता मोहंता (ओडिशा) और मनन कुमार मिश्रा (बिहार) हैं। नौ राज्यों में राज्यसभा की खाली हुई 12 सीटों पर चुानाव घोषित किये गए थे। इनमें से कुछ सीटें केंद्रीय मंत्रीय पीयूष गोयल, सर्बानांद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा चुनाव में जीतने से खाली हुई थीं।
सोमवार को चार उम्मीदवारों के जीत की घोषणा की गई थी, जिनमें महाराष्ट्र से बीजेपी के धैर्यशील पाटिल और एनसीपी के नितिन पाटिल और असम से बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर तेली और मिशन रंजन दास का नाम शामिल है। इस तरह 11 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जबकि तीन सितम्बर को त्रिपुरा की एक सीट के लिए मतदान होना है।
त्रिपुरा के बीजेपी अध्यक्ष राजिब भट्टाचार्जी का मुकाबला सीपीएम के पूर्व एमएलए सुधान दास से है। बीजेपी के आठ सदस्यों और सहयोगी दलों के दो सदस्यों के चुने जाने के साथ ही राज्यसभा में एनडीए की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। हालांकि 245 सदस्यों वाले ऊपरी सदन में इस समय 240 सदस्य हैं, और छह नामित सदस्यों के समर्थन के बावजूद एनडीए बहुमत से पीछे है।