घर के लोग सो रहे थे मकान की दूसरी मंजिल पर
बहरावंडा खुर्द कस्बे में देर रात चोरों ने दिया चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम, आबादी के बीच बने रिहायशी मकान में की चोरी, चोरों ने मकान से 2 किलोग्राम चांदी के कड़े सहित 5 तोला सोने के जेवरात व चूड़ियों पर किया हाथ साफ, घटना के वक्त परिवारजन सो रहे थे मकान की दूसरी मंजिल पर, खंड़ार के बहरावंडा खुर्द कस्बे की है घटना।