सिंगापुर: सिंगापुर के सबसे बड़े बैंक डीबीएस ने कहा कि अगले तीन साल में चार हजार लोगों की नौकरी जा सकती है। बैंक ने इसके पीछे आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) को कारण बताया है। डीबीएस के प्रवक्ता ने कहा कि उनके इस कदम का असर अस्थाई और कॉन्ट्रेक्ट पर रखे गए कर्मचारियों पर होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद वर्कफ़ोर्स में कमी आएगी।
हालांकि इस कदम का असर स्थाई कर्मचारियों पर नहीं पड़ेगा। बैंक के चीफ एक्जूटिव पीयूष गुप्ता ने कहा कि एआई से संबंधित करीब एक हजार नई जॉब आने वाले दिनों में होगी। हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया कि सिंगापुर में कितने लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा। डीबीएस के अस्थाई और कॉन्ट्रेक्ट पर रखे गए कर्मचारी की संख्या आठ हजार से नौ हजार के बीच की है। बैंक में कुल 41 हजार लोग काम करते हैं। पिछले साल पीयूष गुप्ता ने बताया था कि डीबीएस एक दशक से अधिक समय से एआई पर काम कर रहा है।