कामां पुलिस व डीएसटी टीम ने ऑनलाइन ठगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कस्बे के दिल्ली बाईपास चौराहा स्थित पीएनबी बैंक स्थित एटीएम बूथ से राशि ठगी की 1 लाख 54 हजार 460 रूपए निकालते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है। कामां सीओ देशराज कुलदीप ने बताया कि कामां पुलिस व डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक ऑनलाइन ठगी की रकम को कस्बे के दिल्ली बाईपास चौराहा स्थित पीएनबी बैंक स्थित एटीएम बूथ से निकालने आए हैं। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन ठग की नगदी को एटीएम बूथ से निकालते हुए कस्बा के किशोरी पायसा मौहल्ला निवासी बृजेन्द्र पुत्र गिर्राज ब्राह्मण व कपिल पुत्र रेवती प्रसाद ब्राह्मण को पकड़ लिया।
बृजेन्द्र के कब्जे से 10 हजार रूपए व एक एटीएम कार्ड, कपिल से 70 हजार रूपए व एटीएम जब्त किया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो यह राशि कैथवाडा थाना क्षेत्र के गांव धर्मशाला निवासी अरसद पुत्र आमीन मेव को कमीशन पर निकालकर ले जा रहे हैं। इसके बाद अरसद पुत्र आमीन मेव को भी पुलिस ने दबोच लिया। जिसके कब्जे से 74 हजार 460 रूपए व एक एटीएम कार्ड को जब्त किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी अरसद ने बताया कि उसका भाई जावेद पुत्र आमीन ऑनलाइन ठगी करता है।