देश के विभिन्न राज्यों के रचनाकारों के साथ ही सवाई माधोपुर से डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी होंगे शामिल
भारत की विश्वविख्यात साहित्यिक संस्था अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति का 19वॉं तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 9, 10 एवं 11 दिसंबर को केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम में आयोजित होगा। इस अधिवेशन में सेना मेडल से सम्मानित पूर्व मेजर जनरल अनूप कुमार मुख्य अतिथि होंगे, वॉयस ऑफ मॉस्को की चेअरपर्सन श्वेता सिंह “उमा” विशिष्ट अतिथि होंगी तथा जर्मनी के मैक्समूलर सम्मान से अलंकृत पंडित सुरेश नीरव अध्यक्षता करेंगे।
अधिवेशन में विचार संगोष्ठी, चुनिंदा साहित्यकारों का सम्मान, पुस्तक प्रदर्शनी के अलावा अधिवेशन के दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन तथा अंतिम सत्र में शैक्षिक पर्यटन का आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस अधिवेशन में विभिन्न राज्यों से आए साहित्यकार भाग ले रहे हैं, जिनमें प्रमुख रूप से कर्नाटक से दर्शन बेजार, ज्ञान चंद मर्मज्ञ, डॉ. कविता सिंह “प्रभा”, मध्य प्रदेश से डॉ. प्रेम लता “नीलम”, दिनेश दवे, महेन्द्र भट्ट, तेलंगाना से प्रदीप भट्ट, केरल से मीरा नायर, गुजरात से डॉ. राखी सिंह कटियार, श्यामा सिंह, उत्तराखण्ड से सुभाष सैनी, बिहार से डॉ. रत्नेश्वर सिंह, ऋषि सिन्हा, उत्तर प्रदेश से मधु मिश्रा, विजय प्रशांत, उमानाथ त्रिपाठी, निशा भार्गव, डॉ. रश्मि कुलश्रेष्ठ, अजय कुलश्रेष्ठ “अजेय” राजस्थान से शिवराज पाल सिंह, डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी, दिल्ली से ब्रह्म देव शर्मा, प्रेम बिहारी मिश्र तथा हरियाणा से वीणा अग्रवाल, राजेश “प्रभाकर”, राजपाल यादव “राज” तथा राजेश श्रीवास्तव आदि साहित्यकार शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि इस बार का राष्ट्रीय अधिवेशन मनवाधिकारों और नारी सशक्तिकरण को समर्पित रहेगा।