Wednesday , 2 October 2024

“सुजस मोबाइल एप” युवा प्रतिभागी एवं आमजन के लिए हो रहा उपयोगी

तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण हुआ संपन्न

 

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम जटवाड़ा कलां स्थित शांति विद्यापीठ में हुआ। प्रशिक्षण में 15 से 29 वर्ष के 40 युवाओं ने भाग लिया। कृषि एवं ग्रामीण विकास विषय पर कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी बीएल ढाका, बीएल मीना व नूपुर शर्मा पर युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स व मिशन लाइफ अभियान के बारे में भी युवाओं को प्रेरित किया। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी ने युवाओं से संवाद करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।

 

सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क सवाई माधोपुर हेमन्त सिंह ने नेहरू युवा केन्द्र के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा प्रारम्भ किए गए सुजस मोबाइल एप के माध्यम से युवाओं को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की ताजा जानकारी आसानी से घर बैठे प्राप्त हो सकेगी। कार्यक्रम में पधारे नेहरू युवा केन्द्र दौसा के जिला युवा अधिकारी राकेश आलोरिया ने युवाओं से संवाद करते हुए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिए आव्हान किया। मोटिवेशनल स्पीकर अशोक ने युवाओं को लीडरशिप एवं सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग दी।

 

Three day youth leadership and community development training concluded in sawai madhopur

 

नेहरू युवा मण्डल जटवाड़ा कलां के संरक्षक सुरेश मावण्डी व पंचायत समिति सदस्य नोमान राज व यास्मीन बानो ने युवाओं के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वित्तीय समावेशन एवं बैकिंग साक्षरता पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से विजेंद्र मीना एवं बड़ौदा आरसेटी के प्रशिक्षक लोकेश जांगिड़ व राजेन्द्र बैरवा ने युवाओं को जानकारी दी। फिट इंडिया अभियान एवं योग के बारे में पतंजलि से मोहन लाल कौशिक, रत्नाकर शर्मा व रजत भारद्वाज ने युवाओं को प्रशिक्षण दिया। युवा नेतृत्व व सामुदायिक विकास के विषय पर समाजसेवी शुभम भारद्वाज व हेमंत शर्मा ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण व चरित्र निर्माण के लिए प्रेरित किया।

 

शिक्षा विभाग से प्रधानाचार्य कमलेश मीना ने युवाओं को सामाजिक संरचना व युवा विकास के बारे में बताया। स्वास्थ्य विभाग से बाबूलाल मीना ने नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों को टीकाकरण एवं विभिन्न स्वास्थ योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया। मंच संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हरमीत सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को विभागीय योजनाओं के ब्रोचर, ट्रेनिंग किट, टीशर्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राजेश मीना, शाहिद खान, चंद्र प्रकाश शर्मा, मनोज महावर, दिलखुश खान, खेमराज गुप्ता, धर्मराज प्रजापत, योगहंस सैनी, जितेंद्र जाट सहित क्षेत्र के अन्य युवा उपस्थित रहे।

 

homeopathy medical service is also available in Sawai Madhopur

 

“राधास्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर पर विशाल निःशुल्क होम्योपैथिक एवं फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर कल”

राधास्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर सवाई माधोपुर पर अब फिजियोथेरेपी के साथ-साथ होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध है। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गणपत लाल वर्मा द्वारा फिजियोथेरेपी द्वारा लकवा, चेहरे का लकवा, घुटने व कंधों का दर्द, गर्दन का दर्द, कमर दर्द (सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस), झनझनाहट, हाथों में सूनापन व अकड़न होना, नसों व मांसपेशियों का दर्द, रीड़ की हड्डी का टेढ़ापन, स्लिप डिस्क, डिस्क हार्निएशन एवं डिस्क बलजिंग का निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।

परामर्श समय:-

दिनांक:- 05 फरवरी 2023

प्रातः- 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक

स्थान:- राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर

लाला ट्रेडर्स के पास, मंडी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर

अधिक जानकारी के लिए एवं अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

डॉ. गणपत लाल वर्मा +91 7891650872 / +91 7014106646

 

homeopathy medical service is also available in Sawai Madhopur

 

“अब सवाई माधोपुर में भी होम्योपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध”

राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर जयपुर के जाने माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुमित कासोटिया के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। डॉ. सुमित मुख्य रूप से गुर्दे से संबंधित रोगों पर काम कर रहे हैं। उनके द्वारा किडनी में गांठ (PCKD), पथरी (Kidney stone and Gall bladder Stone), पाइल्स, अस्थमा, ब्लड प्रेशर, गेहूं से एलर्जी (Wheat Allergy), एलर्जी (धूल मिट्टी, मौसम परिवर्तन), डायबिटीज, थायराइड प्रोस्टेट(BPH), माइग्रेन, पुरुषों से संबंधित रोग, महिलाओं से संबंधित रोग, त्वचा से संबंधित रोग एवं अन्य सभी बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।

डॉ. सुमित कासोटिया द्वारा हर महीने के पहले एवं तीसरे रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श दिया जाता है।

परामर्श समय:-

दिनांक:- 05 फरवरी 2023

प्रातः- 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक

स्थान:- राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर

लाला ट्रेडर्स के पास, मंडी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर

अधिक जानकारी के लिए एवं अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

डॉ. सुमित कासोटिया +91 9602059872

About Vikalp Times Desk

Check Also

रोका था छात्रा का रास्ता, चढ़ा पुलिस के हत्थे

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने12वीं कक्षा की छात्रा का …

Pilgrimage will be conducted for 239 senior citizens from Sawai Madhopur district.

239 वरिष्ठजनों को करवाई जाएगी तीर्थ यात्रा

सवाई माधोपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आस्थाधामों के विकास और वरिष्ठजनों …

Facility of additional coach in trains passing through Kota

कोटा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

सवाई माधोपुर: यात्रियों की भीड़ एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे …

Chauth ka barwada sawai madhopur police news 30 sept 24

बजरी की रेकी करते 4 युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने बजरी की रेकी …

Online cyber mantown sawai madhopur police news 30 sept 24

ऑनलाइन साइबर ठ*गी के 6 युवकों को दबोचा

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !