दम घुटने से एक ही परिवार के तीन लोगों को हुई मौत
दम घुटने से एक ही परिवार के तीन लोगों को हुई मौत, रात को कमरे में सिगड़ी जलाकर सोया हुआ था परिवार, 50 वर्षीय सोना देवी, 25 वर्षीय गायत्री और 2 वर्षीय तेजस्वनी की हुई मौत, वहीं 2 माह के बेटे को गंभीर हालत में किया गया रैफर, गांव गोरिसर की ढाणी में रहता था परिवार, सूचना मिलने पर रतनगढ़ सीआई सुभाष बिजारणीया पहुंचे मौके पर, पीहर पक्ष के आने के बाद उठाया जाएगा शवों को मौके से, चुरू के रतनगढ़ की है घटना।