भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी (मध्य प्रदेश) के तत्वाधान में 13 से 17 फरवरी तक मण्डल प्रशिक्षण केंद्र, रिड़मलसर सागर, बीकानेर में प्रीएएलटी कोर्स का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्तर के इस लीडर ऑफ एडल्ट प्रशिक्षण शिविर में भरतपुर मण्डल के सवाई माधोपुर जिले से तीन संभागी वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर खिलचीपुर (सवाई माधोपुर) जुगराज बैरवा, वरिष्ठ शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिवाली बामनवास राजेंद्र कुमार लिम्बा तथा वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोडियाई, बौंली भुवनेश बाबू शर्मा ने सहभागिता की।
भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र के उपनिदेशक एसएस रॉय इस प्रशिक्षण के शिविर संचालक रहे। प्रशिक्षण शिविर में संभागीयों को एडल्ट लीडर ट्रेनिंग, ट्रेनिंग एडमिनिस्ट्रेशन व प्लानिंग, शिक्षण अधिगम प्रक्रिया, शिक्षण उद्देश्य, शिक्षण अधिगम सामग्री, सूक्ष्म शिक्षण, पाठ योजना, गाइडेंस एंड काउंसलिंग, रिपोर्टिंग एण्ड एडिटिंग, सर्वधर्म समभाव, श्रम विभाजन, स्फूर्ति और सुव्यवस्था, शारीरिक व्यायाम व योगासन, ड्रिल व टर्न आउट, ध्वज शिष्टाचार, माइक्रो टीचिंग आदि विविध विषयों का सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर के दक्ष प्रशिक्षक तैयार करना था।
सवाई माधोपुर की तीनों संभागियों ने प्रशिक्षण में सभी गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता करते हुए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सवाई माधोपुर का नाम रोशन किया है। बन्ना लाल राज्य प्रशिक्षण आयुक्त, राज्य मुख्यालय जयपुर व रामजस लिखाला सहायक राज्य संगठन आयुक्त भरतपुर, नाथूलाल खटीक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, सुरेन्द्र कुमार मेहरणा जिला संगठन आयुक्त सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस प्रशिक्षण से सवाई माधोपुर की स्काउटिंग में नवीन आयाम स्थापित होंगे तथा उन्नति हेतु बेहतर प्रशिक्षण के अवसर सुलभ हो सकेंगे।