रणथंभौर से वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुश खबरी, बाघिन टी-99 ने तीन शावकों को दिया जन्म
रणथंभौर वन क्षेत्र में एक बार फिर गूंजी किलकारी, बाघिन टी-99 ने तीन शावकों को दिया जन्म, रणथंभौर के जॉन 10 के हलौंदा वन क्षेत्र में 3 शावकों के साथ नजर आई बाघिन टी-99, एहतियात के तौर पर वन विभाग ने बाघिन व उसके शावकों की बढ़ाई माँनिटरिंग, बाघिन टी-60 की संतान है बाघिन टी-99, बाघिन टी-99 की उम्र लगभग 6 साल, गत 25 दिसंबर को बाघिन एक शावक के साथ कैमरा ट्रेप में हुई थी कैप्चर, हाल ही में बाघिन ने रणथंभौर के जॉन 10 में किया था ऊंट का शिकार, जिसका एक वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर हुआ था वायरल, ऐसे में अब रणथंभौर में बाघों की संख्या पहुंची 83 पर, इनमें 24 बाघ, 26 बाघिन और 33 शावक है शामिल