14 दिनों में 12वीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
देश में आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। ये बीते 14 दिनों में आज सोमवार को बारहवीं बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। राजस्थान में डीजल 41 पैसे और पेट्रोल 44 पैसे प्रतिलीटर महंगा हुआ है। गर्मी के तापमान के जैसे पेट्रोल एवं डीजल की कीमते बढ़ रही हैं।
जिसके बाद राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम 116.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 99.29 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से लागू हो चूकी हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.07 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में डीजल के रेट 103 रुपये के भी रेट को पार कर चुके हैं।