आज 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के आ रहे हैं नतीजे
7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना जारी, बंगाल की चारों सीटों पर TMC को मिली बढ़त, बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी उम्मीदवार आगे, बिहार के रुपौली में बीमा भारती चल रहे है पीछे, उत्तराखंड-हिमाचल की 5 में से 4 सीटों पर कांग्रेस चल रही आगे, पंजाब की एक, पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो, बिहार की एक, तमिलनाडु की एक और मध्य प्रदेश की एक विधानसभा सीट हुए उपचुनाव की मतगणना जारी।