रेलवे का कल सवाई माधोपुर और बयाना के बीच रहेगा 5 घंटे का मेगा ब्लॉक
रेलवे का कल सवाई माधोपुर और बयाना के बीच रहेगा 5 घंटे का मेगा ब्लॉक, मेगा ब्लॉक के चलते 6 ट्रेनें होगी प्रभावित, एलएचएस निर्माण कार्य के चलते गेट नंबर 159 और 213 पर रहेगा मेगा ब्लॉक, वहीं कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चलेगी लेट, कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमारपाल ने दी जानकारी।