ताउते का असर जिले में बदला मौसम का मिजाज
ताउते का असर जिले में बदला मौसम का मिजाज, रात्रि से हो रही रुक-रुककर रिमझिम तथा कभी तेज बौछारे, मौसम में ठंडक का हो रहा अहसास, लोगों को गर्मी से मिली राहत, आसमान में छाए हुए है बादल, रात्रि से हो रही रिमझिम तथा कभी तेज कभी धीरे बौछारों ने मौसम को कर दिया सुहावना, ताउते को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर।