बामनवास में व्यापारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में चलाया सफाई अभियान
बामनवास में व्यापारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में चलाया सफाई अभियान, गन्दगी को लेकर पूर्व में किए गए धरना प्रदर्शन के बाद अपनाया सत्याग्रह का रास्ता, महज 3 घंटे तक बामनवास के मुख्य बाजार में की साफ-सफाई, होली चौक से मुख्य बस स्टैंड तक कि सफाई, तहसील परिसर में बहुत दिनों से खड़े कचरा वाहनों में डाला कूड़ा, नगरपालिका बनने के बाद सफाई व्यवस्था को लेकर किए जा चुके धरना प्रदर्शन।
फैशन की दुनिया में एक नया नाम – क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर, जहां आपको मिलेंगे एक से एक बढ़िया कपड़े वो भी लेटेस्ट डिज़ाइन में, यहां सूट, ब्लेजर, जैकेट, स्वेट शर्ट, बेसकोट, स्वेटर, डेनिम जीन्स, पार्टीवियर शर्ट, टी-शर्ट, लोअर, ट्राउज़र, फॉर्मल पेंट – शर्ट, कैज़ुअल शर्ट आदि मिलेंगे, 600 स्टोर्स में से सवाई माधोपुर क्लब फॉक्स बेस्ट स्टोर्स में पा चुका है छठा स्थान, वहीं बेस्ट सेलर में यह स्टोर हासिल कर चुका है 9वां स्थान।
दीवाली ऑफर – 2 कपड़े खरीदने पर 6 कपड़े लेकर जाएं
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : – 9929421787, 7014585283
रवि जैन – क्लब फॉक्स, सवाई माधोपुर
पता – क्लब फॉक्स, लाला ट्रेडर्स के पास मंडी रोड़, सवाई माधोपुर