व्यापार महासंघ द्वारा बढ़ती आपराधिक घटनाओं के साथ-सथ व्यापारियों की दुकानों में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह को ज्ञापन सौंपकर तुरंत प्रभाव से अंकुश लगाने की मांग की गई है। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने बताया कि आए दिन हो रही चोरी एवं अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को अवगत करा दिया गया लेकिन मामले में कोई गंभीरता नहीं बरती गई। आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं।
अगर व्यापारी चोरों को पकड़ लेते हैं तो उल्टा व्यापारियों के ऊपर ही मुकदमा दर्ज होता है आखिर फिर न्याय कौन करें। आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर व्यापारियों में खासा आक्रोश है। अगर 5 दिन में घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया और चोरी की घटनाओं के आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो उच्च अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में कमल अरोड़ा अध्यक्ष, लालचंद सिंगल महामंत्री, हरिओम सोनी, कैलाश लोहिया, रामशरण दनगस, दिलीप अरोड़ा, सतीश छाबड़ा, अनिल अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।