एक लाख करोड़ रुपए की लागत से बन रहे 1350 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे बनेगा। वहीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे विकास की एक नई इबारत लिखने जा रहा है। इस पर एनएचएआई आगामी 28 जनवरी से इस एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से लालसोट तक यातायात शुरू करने पर विचार कर रहा है। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी से भी समय मांगा गया है। वैसे तो दिल्ली से मुंबई तक के इस प्रोजेक्ट पर इस वर्ष दिसंबर से यातायात शुरू करने का भी लक्ष्य रखा गया है। इसका 380 किलोमीटर का लंबा हिस्सा प्रदेश के 7 जिलों से होकर निकल रहा है।
एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे पर राजस्थान में करीब 17000 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इस वर्ष दिसंबर के अंत तक यह प्रोजेक्ट का पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। इस एक्सप्रेस-वे का दिल्ली से लालसोट तक काम पूरा हो चुका है और एनएचएआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 28 जनवरी की राजस्थान यात्रा के दौरान इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कराने के प्रयास कर रहा है। इस पर चुराल दिल्ली से लालसोट तक यातायात प्रारंभ किया जाएगा। यह विश्व का दूसरा सबसे लंबा 1350 किमी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे भी बताया जा रहा है। (सोर्स)