एनएच 11A पर ट्रेलर का डीजल टैंक फटने से ट्रेलर में लगी आग
एनएच 11A पर डीजल टैंक फटने से ट्रेलर में लगी आग, लालसोट से कोथुन की ओर जा रहा था ट्रेलर, अल सुबह 4:15 बजे चालक की आंख लगने से डिवाइडर पर चढ़ा ट्रेलर, खिड़की से कूदकर चालक और कंडक्टर में बचाई जान, चाकसू और नगरपालिका की दमकल ने आग पर पाया काबू, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कप्तान सिंह पहुंचे मौके पर, तुर्किया गांव के पास जला ट्रोला, खलासी मौके से लापता।