कोटा मंडल के कोटा-सवाईमाधोपुर रेलखंड के मध्य रेलवे ट्रैक के ऊपर बारिश का पानी आ जाने के कारण रेल संरक्षा और यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने आज बुधवार को जयपुर से रवाना होकर मुंबई सेंट्रल की ओर जाने वाली गाड़ी 02956 को (जो वाया सवाईमाधोपुर से आती है) को परिवर्तित मार्ग अजमेर-चित्तौड़गढ़-कोटा-नागदा होकर चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा मंगलवार को देहरादून से चलकर कोटा की ओर आने वाली गाड़ी संख्या 02402 को सवाईमाधोपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है अर्थात यह रेलगाड़ी सवाई माधोपुर से कोटा के बीच आज बुधवार को आंशिक रूप से निरस्त रहेगी ।
इसी के परिणाम स्वरूप रैक के अभाव में बुधवार को कोटा से चलकर देहरादून जाने वाली गाड़ी संख्या 02401 भी कोटा-सवाई माधोपुर के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। यह ट्रेन आज 4 अगस्त को सवाई माधोपुर से देहरादून के बीच चलाई जाएगी ।