खरीफ 2024-25 कृषि आदानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सवाई माधोपुर एवं खण्डार ब्लॉक में 23 मई को तथा 24 मई को चौथ का बरवाड़ा, मलारना डूंगर, बौंली के समस्त आदान विक्रेताओं का प्रशिक्षण उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) सवाई माधोपुर के सभागार में किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीना ने बताया कि वर्ष 2024-25 गुण नियंत्रण अभियान 15 मई से 30 जून, 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में आदान विक्रेताओं को आदान रजिस्टर इन्द्राज नियमित रूप से करने, कृषकों को बिल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने, पोश मशीन से आदान उपलब्ध करवाने या खराब मशीन को रिपेयर करने सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704