नव गठित जिलों के लिए परिवहन विभाग ने भी नियुक्त किए ओएसडी
नव गठित जिलों के लिए परिवहन विभाग ने भी नियुक्त किए ओएसडी, अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डींग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, केकड़ी, कोटपूतली, बहरोड़, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा में नियुक्त किए ओएसडी, यह सभी ओएसडी नए कार्यालय भवन, इलाका निर्धारण, पद सृजन के लिए करेंगे काम, अपर परिवहन आयुक्त भंवरलाल को बनाया गया बनाया गया नोडल अधिकारी।