कोटा में दर्दनाक हादसा मामला, मृतकों के शव चौथा का बरवाड़ा पहुंचने की मिल रही जानकारी
कोटा में चम्बल नदी में कार गिरने से दूल्हा सहित 9 लोगों की मौत का मामला, सवाई माधोपुर के चौथ के बरवाड़ा से उज्जैन की ओर जा रही थी बारात, चौथ का बरवाड़ा निवासी अविनाश की बारात में जा रहे थे कार में सवार सभी लोग, चौथ का बरवाड़ा के हरिजन मोहल्ला से मध्य रात्रि उज्जैन गई थी बारात, मृतकों में तीन लोग बताया जा रहे है चौथ का बरवाड़ा निवासी, जबकी 6 अन्य मृतक बताए जा रहे है जयपुर निवासी, चौथ का बरवाड़ा निवासी दूल्हा अविनाश, भाई केशव एवं चालक इस्लाम की दर्दनाक हादसे में हुई मौत, हादसे की जानकारी मिलते ही कस्बे में छाया मातम, मोहल्ले से हटाई गई सजावट, चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी टीनू सोगरवाल भी तुरन्त पहुंची पीड़ितों के घर, पीड़ित परिजनों को बंधाया ढाढस, कुछ समय बाद मृतकों के शव चौथा का बरवाड़ा पहुंचने की मिल रही जानकारी, पुलिस जाब्ते के साथ खुद थाना प्रभारी पहुंच रही थाना सीमा पर।
यह भी पढ़ें :- “कोटा में हुआ दर्दनाक हादसा, चम्बल नदी में कार गिरने से दूल्हे सहित 9 लोगों की हुई मौत”
कोटा में हुआ दर्दनाक हादसा, चम्बल नदी में कार गिरने से दूल्हे सहित 9 लोगों की हुई मौत
यह भी पढ़ें :- कोटा में दर्दनाक हादसा, चम्बल नदी में कार गिरने से दूल्हा सहित 9 लोगों की मौत”
कोटा में दर्दनाक हादसा, चम्बल नदी में कार गिरने से दूल्हा सहित 9 लोगों की मौत