माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने और 11 देशों में 4 लाख 25 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा करने वाले पर्वतारोहियों का दल आज शनिवार को सवाई माधोपुर पहुंचा। यहां उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई से मुलाकात की। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने पर्वतारोहियों के साहस और कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए उनकी प्रशंसा की।
उन्होंने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा से हरिद्वार के रास्ते वह यहां पहुंचे है। वह सड़क सुरक्षा, बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, नशा मुक्ति सहित अन्य जागरूक कार्यक्रमों के बारे में प्रचार करेंगे। पर्वतारोही दल के लीडर अवध बिहारी लाल लखीमपुर जिले के दोहरारा निवासी हैं। वर्ष 30 जुलाई 1980 में लखीमपुर में आई बाढ़ में उनका पूरा परिवार खत्म हो गया। अवध बिहारी उस समय 13 वर्ष के थे। इस दौरान वह तीन दिन तक पेड़ पर बैठे रहे थे।
तब सेना के हेलीकॉप्टर से आए जवानों ने उनकी जान बचाई। इसके बाद अवैध बिहारी लाल ने पर्यावरण को अपना जीवन मान लिया और उसी के लिए कार्य करने लगे। लखीमपुर जनपद के ही जितेन्द्र प्रताप ने बताया कि अवध बिहारी लाल के साथ वह 11 वर्ष की आयु में 1995 में जुड़े थे। उन्होंने बताया कि भारत सहित अन्य 11 देशों की पैदल यात्रा कर 14 करोड़ 50 लाख पौधे लगाए हैं। उनके दल में महेन्द्र प्रताप और गोविंद नंद सहित 20 सदस्य हैं।
उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों ने देह दान कर रखा है। उन्होंने बताया कि यह दल रविवार को रणथंभौर टाईगर रिजर्व नेशनल पार्क का भ्रमण भी करेगा। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर में दो दिन का प्रोग्राम करने के बाद यह दल जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने के लिए रवाना होगा।