करीब 4 दिन बाद खुला त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग
सवाई माधोपुर: करीब 4 दिन से बंद था विश्व प्रसिद्ध रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग, आज खुला त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग, बाघिन एरोहेड और शावकों के मूवमेंट के चलते बंद किया गया था त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग, जानकारी के अनुसार गणेश भक्तों और ग्रामीणों के आक्रोश को देख खोलना पड़ा गणेश मार्ग, देशभर से आने वाले गणेश भक्त नहीं कर पा रहे थे श्री त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दर्शन, त्रिनेत्र गणेश मंदिर ट्रस्ट के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने कि श्रद्धालुओं से अपील, सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात तौर पर सतर्क और सजग रहकर मंदिर मार्ग पर चलने की अपील।