कोटा: कोटा शहर की नांता थाना पुलिस ने अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे 8 ट्रक जब्त किए है। कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहान ने बताया कि अवैध बजरी खनन एवं परिवहन और भंडारण के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है।
पुलिस के अनुसार अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में वृताधिकारी वृत्त केंद्रीय कोटा शहर गंगा सहाय के सुपरविजन में थानाधिकारी नवल किशोर शर्मा मय जाब्ता द्वारा यह कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया की आज मंगलवार को बूंदी रोड पर अवैध बजरी से भरे 8 ट्रेलर को चैक किया गया। लेकिन किसी भी चालक के पास रवन्ना नहीं होने पर सभी ट्रेलरों को डिटेन किया गया हैं। इसके साथ ही पुलिस ने बजरी परिवहन के दौरान एस्कॉर्ट कर रही एक कार को भी जब्त किया है। पुलिस ने डिटेन किए गए ट्रेलरों पर अग्रिम कार्रवाई करने हेतु खनिज विभाग को सूचना दी हैं।