जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक आज सोमवार को एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और सडक दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिये कई निर्णय लिये गये तथा पूर्व बैठकों में लिये निर्णयों की पालना की प्रगति समीक्षा की गई। एडीएम ने बताया कि जिले में ऐसे 9 ब्लैक स्पॉट हैं जहां गत 3 साल में काफी सड़क दुर्घटनायें हुई तथा दुर्घटना रोकथाम के लिये यहां तकनीकि व ढॉंचागत सुधार किये गये लेकिन अब फिर मरम्मत की आवश्यकता है। एडीएम ने इन सभी 9 प्वाइंट पर जल्द से जल्द कार्य करवाने के निर्देश सम्बंधित विभागों/ऐजेंसियों को दिये। सवाई माधोपुर शहर में विभिन्न सड़कों के किनारें पशु चारा बेचा जा रहा है तथा श्रृद्धालु यहां से चारा खरीद कर गौवंश को खिलाने के लिये सड़क के बीचों-बीच इसे डाल देते हैं जिससे जाम लगता है, दुर्घटनाओं का खतरा रहता है। एडीएम ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिये कि इन ठेलों को सड़क किनारों से हटवाकर इन्हें नो वेंडिंग जोन घोषित करवाने तथा ठेलों को गौशालाओं के पास लगवाने की पहल करें।
एडीएम ने एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद को निर्देश दिये अपने-अपने स्वामित्व वाली सड़कों, महत्वपूर्ण चौराहों, ब्रिज के पास स्पीड सीमा चेतावनी, महत्वपूर्ण स्थानों की दिशा, दूरी दर्शाने वाले संकेतक लगाने के निर्देश दिये। एडीएम ने बाल वाहिनियों की नियमित फिटनेस जांच करने, विद्यालयों में सड़क सुरक्षा सम्बंधी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये। सवाई माधोपुर शहर के प्रमुख विद्यालयों और अस्पतालों के मुख्य गेट के सामने रम्बल स्ट्रिप लगवाने के भी निर्देश दिये। ओवर स्पीड, म्यूजिक, मोबाइल के उपयोग, हेलमेट और सीट बैल्ट के मामलों में गत 3 माह में की गई कार्रवाई की समीक्षा भी बैठक में की गई। बैठक में एसडीएम कपिल शर्मा, आरपीएस दीपक, नगरपरिषद आयुक्त दीपक भारद्वाज, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।