जोधपुर-इंदौर ट्रेन के टीटी इंसाफ अली ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक मिसाल पेश की है। दरअसल हुआ यूं की टीम रक्तदाता समूह के संस्थापक जय गुप्ता की बहन रितिका जोधपुर-इंदौर ट्रेन से इंदौर से चलकर भवानी मंडी आ रही थी। उनके ट्रेन के डिब्बे का नंबर B1 और सीट नंबर 27 थी। इस दौरान जल्दबाजी में उनका बैग ट्रेन में ही छुट गया। टीटी इंसाफ अली ने बैग उठाकर अपने पास रख लिया कि जिस किसी का भी होगा वह उन्हें लौटा देंगे।
बाद में जय गुप्ता ने टीम महाकाल के सदस्य रोहित शर्मा से संपर्क किया। जोधपुर-इंदौर भवानी मंडी से रवाना होकर कोटा की ओर आ रही थी। रोहित शर्मा ट्रेन के आने के पहले से स्टेशन पहुंच चुके थे। जिसके बाद वह उस डिब्बे में गए जहां रितिका गुप्ता की सीट थी और टीटी से संपर्क किया। बैग टीटी के पास सुरक्षित रखा हुआ था। टीटी इंसाफ अली ने बैग लौटाकर ईमानदारी की मिशाल पेश की। जिसके बाद बैग को बैग मालिक के घर पहुंचा दिया गया।