त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर में फफूंद लगे दो हजार किलो से अधिक लड्डू जब्त
सवाई माधोपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्द सुरक्षा टीम ने की बड़ी कार्रवाई, रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर परिसर में की गई कार्रवाई, खराब और फफूंद लगे करीब दो हजार से भी अधिक बेशन के लड्डू और प्रसाद जब्त कर किए नष्ट, करीब एक दर्जन प्रसाद की दुकानों पर की कार्रवाई, खाद्द निरीक्षक विरेंद्र सिंह, वेद प्रकाश पूर्वीया व बाबूलाल तगाया ने की कार्रवाई, सीएमएचओ धर्मसिंह मीणा के निर्देश पर की गई कार्रवाई।