कन्हैयालाल के परिवार की मदद करने पर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को जान से मारने की धमकी
भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को मिला धमकी भरा पत्र, सांसद ने उदयपुर हत्याकांड में कन्हैयालाल के परिवार को दिया था एक माह का वेतन, वहीं किरोड़ीलाल मीणा उदयपुर गए थे पीड़ित परिवार से मिलने, दिल्ली स्थित निवास एबी-4 पण्डारा रोड़ पर डाक के जरिए भिजवाया धमकी भरा पत्र, पत्र में धमकी देने वाले ने अखबार की कटिंग भी भेजी, धमकी भरा पत्र कादिर अली राजस्थानी के नाम से भेजा गया, जिसकी शिकायत सांसद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गृह राज्य मंत्री भारत सरकार और पुलिस आयुक्त दिल्ली को की, सांसद ने धमकी भरे पत्र की जांच कराकर कार्रवाई करने को कहा।
उदयपुर में जेहादियों का शिकार बने कन्हैयालाल जी के परिवार को एक महीने का वेतन देना किसी कादिर अली नाम के जेहादी को रास नहीं आया है। उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी है, जिस पर कार्रवाई के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को पत्र लिखा है।1/2 pic.twitter.com/NSLU3R807H
— Dr.Kirodi Lal Meena (Modi Ka Parivar) (@DrKirodilalBJP) July 18, 2022