विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को अजमेर जिले के जनकपुरी गंज क्षेत्र में उज्ज्वला लाभार्थी महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन सौंपे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि उज्ज्वला योजना से महिलाओं का जीवन बदला है। पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली है। देवनानी ने कहा कि केन्द्र सरकार सर्वजन हिताय के सिद्धांत पर काम कर रही है और समाज के हर वर्ग की सम्मानपूर्वक जीवन जीने के अधिकार की रक्षा कर रही है।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने योजना से लाभार्थी दर्जनों महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए और कहा कि देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली महिलाओं को रोजाना होने वाली व्यवहारिक समस्या का समाधान उज्ज्वला योजना है। देवनानी ने कहा कि इसके साथ ही इस योजना की पात्र महिलाओं को सरकार 450 रूपये में सिलेन्डर भी दे रही है। इससे पूर्व में उन पर पड़ रहे आर्थिक भार से भी बहुत राहत मिल रही है।