उमेश मिश्रा राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक होंगे। गहलोत सरकार की ओर से गुरुवार को प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के नाम पर मुहर लगाई दी गई है। वहीं एक तरफ पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा की नियुक्ति का “पॉलिटिकल मैसेज” भी गया है।
अब अशोक गहलोत ही 2023 तक राज्य के सीएम रहेंगे और अगला चुनाव गहलोत के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। लेकिन अब मिश्रा की नियुक्ति से तस्वीर बिल्कुल स्पष्ट हो गई है। मैरिट और वफादारी के आधार पर मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
बता दें उमेश मिश्रा का कार्यकाल अक्टूबर 2024 तक रहेगा। उमेश मिश्रा वर्तमान में अगस्त 2021 से डीजी इंटेलीजेंस के पद पर कार्यरत हैं। केंद्र सरकार ने गत 19 अक्टूबर को मुख्य सचिव उषा शर्मा और डीजीपी एमएल लाठर की मौजूदगी में नए पुलिस महानिदेशक के लिए पैनल का चयन किया था।
जिसमें प्रदेश के अगले पुलिस महानिदेशक के लिए पैनल में उमेश मिश्रा का नाम था। मिश्रा चूरू, भरतपुर, पाली, कोटा सिटी में पुलिस अधीक्षक, भरतपुर व जोधपुर में आईजी, एसीबी, एटीएस और एसओजी में सेवाओं के साथ 4 साल से इंटेलीजेंस की कमान संभाल रहे हैं। वहीं मिश्रा 1999 से 2005 तक डेपुटेशन के दौरान दिल्ली आईबी में सेवाएं दे चुके है।