कोटा जिले की डीसीएम रोड़ पर कल देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था की एक बेकाबू इनोवा कार ने बाइक सवार दो लोगों की जान ले ली। जानकारी के अनुसार कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मारकर, कार डिवाइडर कूदकर सड़क के बगल की दीवार में जा घुसी एवं इसमें सवार दंपत्ति बताये जा रहे हैं, जो मौके से फरार हो गए।
हादसे में गंभीर रूप से घायल एक 5 वर्षीय मासूम बालक सहित दो लोगों की एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी बीच हादसे के चार अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मृतकों में 27 वर्षीय राजकुमार कोटा के इंदिरा गांधी नगर का रहने वाला है। वहीं दूसरे मृतक का नाम 5 वर्षीय शाहू सकतपुरा कोटा निवासी बताया जा रहा हैं।
हादसे के बाद कार चालक मौके से हुए फरार:-
मासूम बालक सहित दोनों मृतकों के शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग छुटा हैं। कोटा शहर की गुमानपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।