सवाई माधोपुर: राजकीय प्राथमिक विद्यालय सवाईगंज, पाँवडेरा में ग्राम शिक्षा समिति सवाई गंज के तत्वाधान में गत मंगलवार को वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम के प्रबुद्ध राजकीय कार्मिक एवं सामाजिक कार्यकताओं के सामूहिक सहयोग से किया गया। जिसमें तकरीबन 19 हजार 340 रुपये के पौधे नर्सरी से क्रय करके लगाए गए एवं उनकी सुरक्षा पर 30 हजार 150 रुपए की जाली पिल्लर एवं मजदूरी के खर्च किये, कुल समिति की ओर से 49 हजार 490 रुपये खर्च कर विद्यालय परिसर में 480 पौधे लगाये गए है।
पौधों को राजकीय प्राथमिक विधालय सवाईगंज विद्यालय में प्रवेश द्वार के मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ तकरीबन 400 हेज एवं 7 फीट लंबे अशोक के 22, बोतल पाम 12, गुलमोहर 2,चंपा 4, ब्लैक फाइकस 8, पांच बत्ती 6, कोना कारपस 16, मोरपंख 2 पौधों का रोपण किया गया है, जो अपने आप में काबिले तारीफ है। समिति के लोगों ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हर मानव का धर्म है। यही सबसे बड़ी मानवता है। मानवता की सच्ची सेवा है। यह पौधे आने वाली पीढ़ी के लिए लगा रहे है ताकि उनको शुद्ध पर्यावरण मिल सके और ग्लोबल वार्मिंग से निजात मिल सके।
पर्यावरण संरक्षण सभी लोगों की सामुहिक जिम्मेदारी है की हमें इसे बचाना चाहिए। इस पहल से सभी को प्रेरणा लेना चाहिए। लोगों ने बताया कि विद्यालयों को ग्रीन जॉन के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। इससे पर्यावरण के साथ-साथ विद्यालय परिसर मनमोहक एवं प्राकृतिक रूप से सौंदर्यपूर्ण दिखाई देगा।
इस अवसर पर स्थानीय निवासी मूलचंद चन्द मीना सेवानिवृत्त आईएएस, नेमराज बाकोलिया पीइइओ पाँवडेरा, प्रधानाध्यापक सुमन गुर्जर, रामसहाय मीना पूर्व जिला परिषद सदस्य, प्रेमराज मीना उप सरपंच, आशाराम मीना सेवानिवृत्त ACS रक्षा, भजनलाल सेवानिवृत्त राजस्थान पुलिस, सुरेशचंद मीना अध्यापक, कमलेश मीना शारीरिक शिक्षक, हरिमोहन मीना व्याख्याता, रामजीलाल मीना वरिष्ठ अध्यापक, गणपतलाल मीना जेईन, मीठालाल मीना, सत्यनारायण मीना, रामकेश मीना रेलवे आदि मौजूद रहें। पीइइओ पाँवडेरा नेमराज बाकोलिया ने सभी लोगों द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण की सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद दिया है तथा भविष्य में भी इसी भावना से विद्यालय में सहयोग करने की आशा व्यक्त की है।