शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट मिला है। यह जिले में क्वालिफाई करने वाला प्रथम चिकित्सा संस्थान बन गया है। गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम अंतर्गत निर्धारित समस्त 12 क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करते हुए 87 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए जिले का प्रथम चिकित्सा संस्थान बन गया है जिसने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। जिला कलेक्टर व सीएमएचओ ने चिकित्सा विभाग व यूपीएचसी की पूरी टीम को बधाई देते हुए उनकी सराहना की।
डाॅ. मीना ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए भारत सरकार के अपर सचिव व मिशन निदेशक रोली सिंह ने पत्र जारी कर सूचित किया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बजरिया ने गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत निर्धारित समस्त 12 क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करते हुए 87 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए जिले का पहला चिकित्सा संस्थान बन गया है और नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। पत्र के अनुसार असेसमेंट में संस्थान को राजस्थान में सर्वाधिक अंक प्राप्त हुए हैं।
दिसंबर माह में राष्टीय स्तर की टीम ने यूपीएचसी को 12 विभिन्न मानकों पर पर खा था। भारत सरकार की टीम के सदस्यों डाॅ. पंकल तलरेजा, डाॅ. देवेन्द्र गुर्जर ने आपातकालीन कक्ष व पट्टी कक्ष, जनरल क्लिनिक, मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण, संक्रामक बीमारियां, गैर संक्रामक बीमारियां, आउटरीच, दवाईंयां, लैब व प्रशासन संबंधी जांच कर संस्थान को अंक दिए। संस्थान को सर्वाधिक अंक जनरल एडमिनिस्ट्रेशन व टीकाकरण में प्राप्त हुए हैं।